In the US, there was a presidential election on November 3, in which Democratic candidate Joe Biden has won, but current President Donald Trump is not ready to give up. Donald Trump has once again moved the Supreme Court to reverse the election results. Trump has challenged the election results from Pennsylvania in a new petition.
अमेरिका में बीते 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिसमें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को जीत हासिल हुई है, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी नतीजों को पलटने के लिए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. ट्रंप ने नई याचिका में पेंसिलवेनिया से चुनाव नतीजों को चुनौती दी है.
#USElection2020 #DonaldTrump #JoeBiden